(रीवा)कलेक्टर ने डाक मत पत्रों से मतदान के संबंध में दिये निर्देश
- 04-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
रीवा ,04 नवंबर (आरएनएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में डाक मत पत्रों में मतदान के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि डाक मत पत्र से दिव्यांगों एवं 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं का मतदान 7 और 8 नवम्बर को कराया जायेगा। निर्धारित प्रपत्र में जिन्होंने आवेदन किया है उन्हें ही मतदान का अवसर मिलेगा। इसके लिए रूटचार्ट बनाकर प्रत्येक विधानसभा में पर्याप्त संख्या में मतदान दल तैनात कर दें तैनात दल घर-घर जाकर मतदान करायेंगे। मतदान के समय मतदान की गोपनीयता बनाये रखें। यदि किसी दिव्यांग मतदाता को सहयोगी की आवश्यकता है तो निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए सहयोगी उपलब्ध करायें। मतदान के बाद वापस प्राप्त मत पत्रों को जिला स्तर पर बनाये गये स्ट्रांग रूम संधारित करें। स्ट्रांग रूम में मत पत्रों की सुरक्षा के उचित प्रबंध करें। सर्विस वोटर के डाक मत पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त होंगे। डाक विभाग से समन्वयक बनाकर प्रतिदिन डाकमत पत्र प्राप्त कर उनका सुरक्षित भण्डारण करायें। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दल के सदस्यों को 7 से 10 नवम्बर तक आयोजित किये जा रहे दूसरे चरण के प्रशिक्षण में डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में निर्धारित किये गये कक्षों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इस बात का विशेष रूप का ध्यान रखें की मतदान दल के प्रत्येक सदस्य को मत देने का अवसर आवश्य मिले। इनमें भी अधिकारियों और कर्मचारियों के दल तैनात करें। डाकमत पत्र जिन मतदाताओं को जारी हो गये हैं उनका चिन्हांकन मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से करायें। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इसके लिए पृथक से नोडल अधिकारी और दल तैनात करें। जिन व्यक्तियों को डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा दी गयी है उन्हें मतदान केन्द्र में मतदान करने का अवसर नहीं मिलेगा। सभी मतदान केन्द्रों में भी दिव्यांगों तथा अधिक आयु के मतदाताओं को सुविधाजनक तरीके से मतदान करने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले ने डाकमत पत्रों से मतदान की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इसके बाद कलेक्टर ने डाकमत पत्रों के लिए कलेक्ट्रेट में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सोनाली देव, नोडल अधिकारी प्रेक्षक अनिल दुबे तथा एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...