(रीवा)मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित की गयी विभिन्न प्रतियोगिताएं
- 04-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा रैली से किया गया मतदाताओं को जागरूकरीवा ,04 नवंबर (आरएनएस)। जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में जिले के सभी कालेज तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों में एक नवम्बर से 3 नवम्बर तक वाद-विवाद प्रतियोकिगताएं, प्रश्न मंच, पोस्टर प्रतियोगिता, रैली एवं मानव श्रृंखलाओं का आयोजन किया गया। इस संबंध में नोडल अधिकारी स्वीप तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि टीआरएस कालेज रीवा में 3 नवम्बर को वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में 36 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन प्रो. शिवकुमार दुबे तथा प्रो. भूपेन्द्र कुमार सिंह ने किया। इसके आयोजन में मतदाता जागरूकता के कैंपस अम्बेस्डर अमन सिंह ने सराहनीय योगदान दिया। शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल देवगांव में भी वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा रैली का आयोजन किया गया। शासकीय उ. मा. वि. गगहरा तथा महाविद्यालय हनुमना में वाद-विवाद प्रतियोगिता पोस्टर, बैनर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी नगर पंचायतों में स्वीप प्लागिंग रन का आयोजन किया गया। नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग ने मिलकर रैली निकाली जिसमें स्वच्छता के साथ-साथ मतदाता जागरूकता के संदेश दिये गये। आंगनवाड़ी केन्द्रों में महिलाओं को मतदान की शपथ दिलायी गयी। आंगनवाड़ी केन्द्रों आकर्षक रंगोलियां सजाकर मतदाता जागरूकता के संदेश दिये गये। जिले के क्रिकेटर कुलदीप सेन, अभिनेता कुमुद मिश्रा तथा विभिन्न धर्मों के धर्माचारियों ने आमजनता से मतदान की अपील की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...