(रीवा)मतदान सामग्री वितरण तथा वाहनों के लिए उचित व्यवस्था करें - कलेक्टर

  • 04-Nov-23 12:00 AM

रीवा ,04 नवंबर (आरएनएस)। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने मतदान सामग्री के वितरण तथा वाहनों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज से सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सामग्री एवं ईव्हीएम मशीन का वितरण किया जायेगा। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग स्थल चयनित करके उनमें पर्याप्त आकार के पंडाल लगाये। मतदान दल के सदस्य मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद उसका चेकलिस्ट के साथ मिलान करते हैं। दल के सदस्यों को बैठने तथा सामग्री मिलान करने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध करायें। इस बात का भी ध्यान रखे की एक विधानसभा से मतदान दल दूसरे विधानसभा क्षेत्र में न जा पाये निर्धारित स्थल से मतदान सामग्री और ईव्हीएम मशीन प्राप्त करने के बाद मतदान दल निर्धारित वाहन से गंतब्य के लिये प्रस्थान करें। जिला परिवहन अधिकारी विधानसभावार अलग-अलग पार्किंग में बसों की व्यवस्था करें। सभी बसों में मतदान केन्द्र क्रमांक तथा विधानसभा क्षेत्र की जानकारी के लिए बस के आगे और पीछे बड़े आकार के बैनर लगवायें। जिससे मतदान दल आसानी से अपनी बस तक पहुंच सके। कलेक्टर ने कहा कि वाहनों के अधिग्रहण, मतदान दलों को वाहन तक पहुंचाने तथा विधानसभावार अलग-अलग एनाउंमेन्ट के लिए टीमें तैनात करें। मतदान सामग्री वितरण स्थल इंजीनियरिंग कालेज में पेयजल की समुचित व्यवस्था करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी यहां उपचार दल तैनात रखें। मतदान दलों को भी प्राथमिक उपचार का किट अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। अपर कलेक्टर सामग्री वितरण स्थल में पानी, चाय, नास्ते, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करायें। निर्धारित वेंडर को उचित स्थान प्रदान करें। जहां पर कोई भी व्यक्ति निर्धारित दर से भुगतान करके खाद्य सामग्री प्राप्त कर सके। कलेक्टर ने कहा कि जिला परिवहन अधिकारी रिटर्निंग आफीसर के पास भी अतिरिक्त वाहन अवश्य उपलब्ध करायें। यदि कोई वाहन खराब होता है तो उसे तत्काल बदलने की पूरी व्यवस्था रहे। रिटर्निंग आफीसर के पास अतिरिक्त ईव्हीएम मशीनें भी संधारित करायें। इसके लिए सभी रिटर्निंग आफीसर स्ट्रांग रूम का निर्माण करा लें। सेक्टर आफीसर के पास भी कम से कम दो सेट में भी ईव्हीएम मशीनें रहें। किसी तकनीकी खराबी के कारण यदि ईव्हीएम के किसी भाग को बदला जाता है तो उसके लिए निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करायें। बैठक में कलेक्टर ने मतदान दलों के प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, रूटचार्ट, कम्युनिकेशन प्लान तथा सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सहायक कलेक्टर सोनाली देव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले, एसडीएम हुजूर डॉ. अनुराग तिवारी, परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण बीके मिश्रा उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment