(रीवा) रीवा के गांव में मांसाहारी खाने के बाद उल्टी-दस्त से दो की मौत
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रीवा,04 अक्टूबर (आरएनएस)। तराई अंचल में तालाब किनारे रहने वाले मुसहर समाज के लोगों ने मांसाहारी भोजन किया, जिसके बाद उल्टी-दस्त का प्रकोप फैलने लगा। इससे एक बुजुर्ग सहित महिला की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर मरीज का उपचार सिविल अस्पताल त्योंथर मेंचल रहा है। वहीं इसकी खबर लगते ही त्योंथर और रीवा से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और बीमारों का उपचार शुरु कर दिया। इस मामले को लेकर त्योंािर के बीएमओ डॉ. केडी पटेल ने बताया कि ग्राम दत्तपुर में तालाब किनारे मुसहर समाज के लोगों का समूह झोंपड़ी बनाकर रहता है। बीते दिनों मांसाहारी भोजन किया गया, जिसके बाद से उल्टी-दस्त का सिलसिला शुरु हो गया। इससे बुजुर्ग जुड़कू मुसहर पिता बुद्ध मुसहर 80 वर्ष की मौत हो गई, फिर तीन गंभीर मरीजों को 108 एंबुलेंस लाया जा रहा था। इसमें से महिला सरोज देवी पत्नी सुरेश मुसहर की अस्पताल लाने के पहले ही मौत हो गई है। दो गंभीर मरीजों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल त्योंथर लाया गया, जहां पर इलाज शुरु होने के बाद दोनों की हालत अब सामान्य हो गई है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...