(रीवां)गांधी जयंती के अवसर पर 7 बंदी हुये रिहा
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रीवा 02 अक्टूबर 2023. केन्द्रीय जेल के अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर केन्द्रीय जेल रीवा में परिरूद्ध आजीवन करावास के 7 बंदियों को रिहा किया है। जेल अधीक्षक ने रिहा किये गये बंदियों को श्रीफल एवं रिहाई प्रमाण पत्र के साथ पारिश्रमिक राशि की पासबुक प्रदान कर जेल में प्राप्त किये गये स्वरोजगारन्मुखी प्रशिक्षण की विधा का उपयोग कर कोई न कोई रोजगार प्रारंभ कर जीवन यापन करने के लिए प्रोत्साहित किया। रिहाई के समय बंदियों के परिजन भी जेल में उपस्थित रहे। बंदियों के रिहाई प्रकरण उप जेल अधीक्षक संजीव कुमार गेंदले, वरिष्ठ प्रहरी श्यामसुंदर दुबे तथा आकांक्षा तिवारी ने तैयार किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...