(रीवां)गुढ़ तहसील क्षेत्र में सर्वेयरो को लापरवाही पड़ी भारी पांच सर्वेयर सेवा से पृथक

  • 17-Dec-24 12:00 AM

-अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर अनुराग तिवारी के निर्देश पर हुई कार्यवाहीरीवां 17 दिसंबर (आरएनएस)। कलेक्टर रीवा के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी ने अपेक्षाकृत कार्य नही करने वाले सर्वयरों को सेवा से पृथक करने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया तहसीलदार गुढ़ ने कार्यवाही करते हुए पुष्पराज साकेत हल्का बल/गेरुआर, विपिन कुमार कुशवाहा हल्का सहिजना,ओम प्रकाश बेलदार बगदरी, संकट मोचन तिवारी बहेरा, ज्ञानेंद्र पांडे तमरादेश को सेवा से पृथक किया गया। अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर अनुराग तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कार्य के प्रति जो भी सर्वेयर लापरवाही करता है उसे सेवा से पृथक किया जाएगा और दूसरे को मौका दिया जाएगा , इसलिए सभी सर्वेयर अपने कार्य के प्रति सक्रिय रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment