(रीवां)जनपद पंचायत गंगेव में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन 25 जून को
- 26-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
जनपद पंचायत परिसर में समस्याओं को लेकर शिविर की तैयारी बैठक संपन्नरीवा 26 जून (आरएनएस)। जनपद पंचायत गंगेव के परिसर में एक दिवसीय समस्या निवारण शिविर का आयोजन 30 जून 2024 को आयोजित किया जा रहा है आयोजित शिविर की तैयारी के संबंध में जनपद पंचायत के सीईओ प्राची चौबे विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि समस्त विभाग के अधिकारियों को शिविर में शामिल होने के लिए निर्देशित किया गया है इस शिविर में क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र प्रजापति के अलावा जनपद पंचायत के अध्यक्ष विकास तिवारी सहित अन्य लोग शामिल रहेंगे जनपद पंचायत सीईओ प्राची चौबे ने कहा है कि आयोजित शिविर जन समस्या निवारण के रूप में आम नागरिकों की समस्या सामाजिक सुरक्षा पेंशन किसने एवं लंबित मामलों के निराकरण बिजली विभाग स्वास्थ्य विभाग कृषि लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग जल संसाधन विभाग सहित समस्त विभाग का काउंटर लगा रहेगा जिसमें शिकायतों का पंजीयन और मौके पर ही निराकरण किए जाने की व्यवस्था की गई है जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती चौबे ने समस्त विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस विभाग के भी जिम्मेदार अधिकारी शिविर में शामिल होने के लिए पत्र व्यवहार किया गया है इस सिलसिले में जनपद सीईओ ने जनपद के कर्मचारी की आवश्यक बैठक लेकर कार्यों का विभाजन भी दायित्व सोपा गया है प्रचार प्रसार की व्यवस्था की जिम्मेदारी की गई है इस शिविर में अधिक से अधिक लोग शामिल हो इसका प्रचार प्रसार के विभिन्न निर्देशित किया गया है इसके पूर्व रेड क्रॉस सोसाइटी और जनपद के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क कैंसर एवं अन्य से पीडि़त मामलों की जांच परीक्षण के लिए शिविर आयोजित हुआ था जिसमें भारी अवस्था का आलम था अब व्यवस्था न हो आयोजित होने जा रहे शिविर में सतर्कता एवं व्यवस्था चुस्त की जिम्मेदारी निर्वहन के लिए सौंप दिया गया है अगर जो कर्मचारी जिम्मेदारी के प्रति उदासीनता और लापरवाही उजागर होने पर कठोर आत्मक कार्यवाही के भी फरमान जारी हुए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...