(रीवां)दिव्यांगों को आज उपकरण प्रदान किये जायेंगे
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रीवा 03 अक्टूबर 2023. भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा दिव्यांग शिविरों का आयोजन कर दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण प्रदान किये जायेंगे। भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने बताया कि विधि महाविद्यालय रीवा में 4 अक्टूबर को, जनपद पंचायत हनुमना में 5 अक्टूबर को तथा नईगढ़ी में 6 अक्टूबर को दिव्यांग शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृत्रिम उपकरण प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजन मार्च माह में चिन्हित किये गये दिव्यांग एलिम्को द्वारा दी गयी पर्ची लेकर आये और उपकरण प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सामाजिक न्याय, रेडक्रास सोसायटी और डीडीआरसी के संयुक्त तत्वाधान में 4 अक्टूबर को शासकीय विधि महाविद्यालय में प्रात: 10 बजे से दिव्यांगों को उपकरण प्रदान किया जायेगा। विधि महाविद्यालय में रीवा, सिरमौर, रायपुर कर्चुलियान, क्षेत्रान्तर्गत चिन्हित दिव्यांगजन को उपकरण प्रदान किया जायेगा। दिव्यांगजन अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं गरीबी रेखा का राशन कार्ड या आय प्रमाण पत्र लेकर आयें।
Related Articles
Comments
- No Comments...