(रीवां)देवतालाब महाविद्यालय में आज आयोजित होगा रोजगार मेला

  • 03-Oct-23 12:00 AM

रीवा 03 अक्टूबर 2023. सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय देवतालाब, जिला-मऊगंज में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज 4 अक्टूबर को 10 बजे से रोजगार मेला आयोजित किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एचएन गौतम ने कहा है कि महाविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान में अधिक से अधिक बेरोजगार छात्र-छात्राएं रोजगार मेले में शामिल होकर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसमें निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित 6 कंपनियां वर्क टूगेदर आनलाइन प्रगतिशील प्रा. लि. चैतन्य माइक्रो फाईनेन्स अरबन एण्ड रूरल इन्श्योरेन्स मार्केटिंग, प्रगतिशील बायोटेक प्रा. लि. गैबीनाथ कृषक प्रोडॠूसर द्वारा विभिन्न पदों पर रोजगार प्रदान किया जायेगा। रोजगार मेले में देवतालाब महाविद्यालय के साथ-साथ अन्य कालेजों के छात्र पूर्व छात्र-छात्राएं सभी सम्मिलित हो सकते हैं। ये ओपेन कैंपस सेलेक्शन है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment