(रीवां)प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पकड़ी गई मोनालिसा
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
रीवा 4 अक्टूबर (आरएनएस)। 80 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ मनगवां निवासी मोनालिसा को गिरफ्तार किया गया है। युवती बीते कई वर्षों से इस कारोबार में थी। जो अपनी नाबालिग बहनों को भी इस नशे के कारोबार में धकेल दिया था। पकड़े जाने पर उसने पुलिस को भी अपना परिचय मोनालिसा के रूप में दिया है।पुलिस के मुताबिक मोनालिसा के परिवार के कई अन्य सदस्य भी प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की तस्करी में शामिल हैं। जिनके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि मनगवां थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवती को हिरासत में लिया है जो अपनी नाबालिग बहनों के माध्यम से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की होम डिलीवरी करवाती थी। पुलिस गिरफ्तार की गई युवती से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप उस तक कौन पहुंचाता था।एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि रीवा जोन में नवागत पुलिस महानिरीक्षक ने पदभार ग्रहण करते ही नशे की तस्करी करने वाले सौदागरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसमें बड़े तस्करों के साथ-साथ फुटकर रूप से नशे के विक्रेता शामिल हैं। इसी को देखते हुए कार्रवाई लगातार जारी है। युवती लंबे समय से खुद को मोनालिसा के नाम से प्रजेंट कर रही थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...