(रीवां)भय और आतंक से मुक्ति चाहती है सेमरिया - अभय

  • 22-Oct-23 12:00 AM

रीवा 22 अक्टूबर (आरएनएस)। सेमरिया विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने कहा कि भय,आतंक,भ्रष्टाचार और आतंक से जनता को मुक्ति दिलाना और जो अधूरे काम रह गए हैं,उन्हें पूरा कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। सेमरिया की जनता का कहना है,कि सेमरिया अपराध का गढ़ बन गया है। फर्जी मुकदमें से जनता परेशान हो चुकी है।वीकेन न्यूज से एक मुलाकात में पूर्व विधायक अभय मिश्रा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सेमरिया की जनता विकास के बतौर मुझे अच्छा मानती है। यहां की जनता ने अनजाने में दूसरे प्रत्याशी को चुन ली थी,इसका उन्हें पछतावा है। वर्तमान बीजेपी विधायक ने केवल नारियल फोडऩेे और पत्थर में अपना नाम खुदवाने के सिवा कुछ नहीं किया। मेरे समय विधायक निधि सिर्फ एक करोड़ रुपए मिलती थी । मैंने जो काम किया, वहीं तक सेमरिया ठिठक गया। आगे विकास के कोई काम नहीं हुए। सिर्फ भूमि पूजन हुआ। और विधायक निधि की राशि का जमकर घोटाला किया गया है।जयललिता के जीवन से जुड़ा ये राज़ शायद उनके फैंस को भी न पता होशिवराज सिंह चैहान ने वायदा किया था,कि के.पी. त्रिपाठी को टिकट नहीं दूंगा। सेमरिया की जनता का ध्यान इस बार रखा जाएगा। मैं भी उनकी बात पर भरोसा कर लिया। इसलिए उनसे कह दिया, आप मुझे टिकट नहीं देना चाहते,मत देना। लेकिन सेमरिया की जनता को बचा लेना। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले जाना मेरी सबसे बड़ी भूल थी। एक सप्ताह पहले मुझे यह बात समझ में आ गयी थी, कि मेरे साथ ही नहीं,सेमरिया के जनता के साथ बहुत बड़ा सियासी छल होने वाला है। और मैंने कमलनाथ जी मिला और उनसे कहा कि भाजपा में चले जाना, मेरी सबसे बड़ी भूल थी। मेरी सेमरिया की जनता को बचा लीजिए। उनके जैसा जबान का पक्का मुझे आज तक कोई भी राजनीतिक व्यक्ति नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूँ सेमरिया की जनता की तुम पहली पसंद हो। मैं तुम्हें ही टिकट देना चाहता था। कहा भी था। मुझे हैरानी होती है,कि भाजपा में क्या सोच कर चले गए।जनता को नहीं छोड़ सकता..एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने का जनता ने मन बना लिया है। और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने की जनता ने ठान लिया है। सिद्धार्थ का कांग्रेस से बीजेपी में चले जाने को आप किस रूप में लेते हैं? सवाल पर अभय मिश्रा ने कहा कि विरोध हर दल में होता है। मुझे टिकट नहीं मिलता तो मैं भी सेमरिया की जनता के लिए विरोध जताता। मुझे कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद से मेरे निवास पर हजारों की संख्या मे सेमरिया की जनता का चलकर आना बातता है कि उनके मन में कितना दर्द है। चूंकि मैं सेमरिया विधान सभा पहली बार बना,तब यहां की जनता ने मुझे विधायक बनाया। उसके बाद मेरी श्रीमती नीलम मिश्रा को। इसलिए कि जनता हमारे काम काज को देखकर तवज्जो दिया। और हमारे काम से संतुष्ट थी। मुझ पर सेमरिया की जनता का भारी दबाव है,कि मैं चुनाव लड़ूं। उनकी इच्छा के खिलाफ मैं अब नहीं जा सकता।विधायक निधि पर डकैती..बीजेपी के विधायक के प्रति सेमरिया की जनता में रोष की वजह क्या है,के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे विधान सभा की जनता पांच साल से फर्जी मुकदमा और आतंक से परेशान हैं। विकास का एक काम नहीं हुआ है। केवल भ्रष्टाचार हुआ है। विधायक निधि की राशि पर डकैती हुई। मेरे विकास काम के आधार पर सेमरिया की जनता चाहती है कि मैं इस बार चुनाव लड़ूं।यह काम करूंगासेमरिया की जनता को क्या देना चाहते हैं,सवाल पर उन्होंने कहा कि बैजनाथ क्षेत्र में एनवीडीए की नहर लाना। बनकुइयां को उपतहसील का दर्जा। रीवा बनकुइयां रोड को फोर लेन बनाना,बनकुइया से छिजवार रोड़। पूर्वा से बड़ी डीह रोड। सेमरिया में आईटीआई स्किल सेन्टर। बरहा से पटना पुल निर्माण। सेमरिया में इंडस्ट्रियल रोड़। खड्डा में बीहर नदी मेे पुल। खड्डा गाँव से खड्डा पैपखार नदी तक रोड आदि कई प्रमुख काम हैं जनता ने मुझे विधायक बनाया तो यह सब मेरी प्राथमिकता में रहेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment