(रीवां)मंत्री शुक्ला ने राष्ट्रपिता गांधी की जयंती पर लगाई झाडू
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रीवा 2 अक्टूबर (आरएनएस)।नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने बुधवार को मेहगांव गल्लामण्डी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर झाडू लगाई। उन्होंने स्वच्छता पखवाडे के समापन पर लोगों को स्वच्छता संबंधी शपथ भी दिलायी। क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह ने भी मंगल भवन गल्ला मण्डी प्रांगण में झाडू लगाई।मंत्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर 2024 से आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाडा आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि स्वच्छता दिन, प्रतिदिन, सालभर बराबर चलती रहे। जब अपना घर, मोहल्ला, शहर साफ रहेगा, तो बीमारी नही पनपेगी। उन्होंने इस दौरान स्वच्छता की उपस्थितजनों को शपथ दिलाई और लोगों से कहा कि आज हम सभी संकल्प लेकर जाए कि हम अपने घर मोहल्ला एवं शहर को साफ रखेंगे। स्वच्छता का कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने 2 सफाई मित्रों का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित भी किया।मंत्री शुक्ला ने नगर परिषद रौन में 11 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से चालू की जा रही जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया। उन्होंने इस दौरान ठैकेदार, सीएमओ को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य समय-सीमा में अच्छी गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।शुक्ला ने कहा कि जल प्रदाय योजना चालू हो जाने पर पूरे रौन को स्वच्छत जल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रौन के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, जो टेण्डर पूर्व में हो चुके है उनको जल्द से जल्द कार्य चालू करायें।मंत्री शुक्ला ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती है। एक पखवाडे से स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सभी लोगों से आग्रह है कि यह स्वच्छता कार्यक्रम यहीं पर नहीं रूक जाए स्वच्छता का कार्य निरंतर चलता रहे जिससे अपना घर, मोहल्ला, शहर स्वच्छ एवं साफ रहे जिससे कई बीमारियों से निजात मिलेगी। अगर मोहल्ला शहर स्वच्छ रहेगा तो बीमारी दूर भागेगी। उन्होंने एक पेड़ मॉ के नाम लगाने की सभी लोगों से अपील की।
Related Articles
Comments
- No Comments...