(रीवां)मुख्यमंत्री आज ग्लोबल स्किल पार्क का करेंगे शिलान्यास
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
मुख्यमंत्री आज संभागीय आईटीआई का करेंगे लोकार्पणरीवा 03 अक्टूबर 2023. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 4 अक्टूबर को रात्रि 7 बजे संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क भोपाल में आयोजित कौशल उन्नयन महाकुंभ के अन्तर्गत 4 नवीन ग्लोबल स्किल पार्क (जबलपुर, ग्वालियर, सागर एवं रीवा) का शिलान्यास तथा 9 संभागीय आईटीआई (भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, भिण्ड, इंदौर एवं रीवा) का लोर्कापण करेंगे। वे आईटी पॉलसी का विमोचन करेंगे तथा सीखो कमाओ योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को प्रथम स्टायपेंड वितरित करेंगे। इसी कड़ी में रीवा जिले के ग्लोबल स्किल पार्क का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल भोपाल से वर्चुअली किया जायेगा। कार्यक्रम के लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था संभागीय आईटीआई रीवा में की गयी है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने नगर पालिक निगम की आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जावेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...