(रीवां)योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति के लिये तत्परता बरतें - कलेक्टर मऊगंज

  • 15-Dec-23 12:00 AM

रीवा 13 दिसम्बर 2023. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मऊगंज में कलेक्टर श्री अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति में तत्परता बरतें तथा पात्र हितग्राहियों को योजना का अनिवार्यत: लाभ दिलायें। उन्होंने कहा कि आगामी मार्च माह के पहले पखवड़े में लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता प्रभावशील होने की संभावना है अत: अभियान चलाकर योजनाओं का लाभ संबंधित पात्र व्यक्तियों को दिलाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने यात्रा के दौरान केन्द्र व राज्य शासन की विभागीय योजनाओं के छूटे हुए हितग्राहियों को लाभ दिलाये जाने तथा लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों के अनुभव साझा करने की बात कही। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान ग्राम सभा का आयोजन होगा तथा योजनाओं के लिये हितग्राहियों से आवेदन भी लिये जायेंगे। कलेक्टर ने जानकारी दी कि यात्रा की तैयारियों अंतिम चरण में है रूट चार्ट तैयार किया जा चुका है तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा का आयोजन होगा। कलेक्टर ने बताया कि जिले में सड़क से गौमाता को घर ले आने का जो अभियान संचालित किया जा रहा था उसे पुन: प्रारंभ कर गति दी जायेगी ताकि बेसहारा गौवंश की रक्षा हो सके। इस अभियान में सभी से सहभागिता की अपेक्षा उन्होंने की। बैठक के दौरान एसडीएम मऊगंज बीके पाण्डेय, एसडीएम हनुमना राजेश मेहता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment