(रीवां)रीवा को चिकित्सा के क्षेत्र में मिलेगी एक और सौगात
- 22-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रीवा 22 सितंबर (आरएनएस)।उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा को चिकित्सा के क्षेत्र में एक और सौगात शीघ्र ही मिलेगी। मेडिकल कॉलेज में दन्त चिकित्सा का पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम शीघ्र ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में दन्त चिकित्सा के वरिष्ठ चिकित्सक हैं किंतु यहां पीजी का पाठ्यक्रम नहीं है। मेडिकल कॉलेज द्वारा तत्संबंध में प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति दिलाकर शीघ्र ही पीजी पाठ्यक्रम शुरू किया जायेगा। विद्यार्थी पोस्ट ग्रेजुएट कर दांत के रोगियों को समुचित चिकित्सा सेवा दे सकेंगे साथ ही नगरीय व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में भी दन्त चिकित्सकों के पदों की पूर्ति भी सुनिश्चित हो सकेंगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...