(रीवां)वीडियो निगरानी दल एवं लेखा दल गठित

  • 02-Oct-23 12:00 AM

रीवा 02 अक्टूबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपादन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने वीडियो निगरानी दल, वीडियो व्यूयइंग दल, लेखा दल तथा आयकर दल का गठन किया है। यह दल निर्वाचन के दौरान हर कार्यक्रम एवं घटनाओं की वीडियो बनायेगा तथा लेखा दल निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले व्यय का व्यौरा रखेगा। वीडियो निगरानी दल में विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के लिए सहायक संपरीक्षक मोहन बैगा, सेमरिया के लिए ज्येष्ठ संपरीक्षक पंकज खरे, त्योंथर के लिए ज्येष्ठ संपरीक्षक बीएल दहायत, मऊगंज के लिए ज्येष्ठ संपरीक्षक हरछटिया बैगा, देवतालाब के लिए ज्येष्ठ संपरीक्षक विजय बैगा, मनगवां के लिए सहायक संपरीक्षक भारत बैगा, रीवा के लिए ज्येष्ठ संपरीक्षक विनय तिवारी, गुढ़ के लिए ज्येष्ठ संपरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी को नियुक्त किया गया है। जबकि ज्येष्ठ संपरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह एवं सहायक संपरीक्षक मोतीलाल बैगा को रिजर्व के रूप में तैनात किया गया है। वीडियो व्यूयइंग दल में विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के लिए टीआरएस कालेज के डॉ. राजेश्वरी प्रसाद ओझा, स्थानीय निधि संपरीक्षा के सोमलाल बैगा एवं सहायक वर्ग-3 तेज प्रताप चौधरी, विधानसभा क्षेत्र सेमरिया के लिए प्राध्यापक डॉ. आशुतोष द्विवेदी, सहायक संपरीक्षक शरद कुमार शुक्ला, एवं प्राध्यापक डॉ. आशुतोष द्विवेदी त्योंथर के लिए प्राध्यापक डॉ. हरिगोविंद राम त्रिपाठी ज्येष्ठ संपरीक्षक राजकुमार बैगा एवं सहायक वर्ग-3 राजकिशोर मिश्रा, मऊगंज के लिए प्राध्यापक डॉ. सनकादिक लाल मिश्र, सहायक संपरीक्षक जयप्रकाश तिवारी एवं तीरथ प्रसाद साकेत, देवतालाब के लिए प्राध्यापक डॉ. भूपेन्द्र कुमार सिंह, संपरीक्षक संतोष कुम्हार एवं चन्द्रप्रकाश द्विवेदी, मनगवां के लिए सहायक यंत्री सुधांशु शर्मा, सहायक संपरीक्षक संजय पटेल एवं सहायक वर्ग-3 इन्द्रपाल शुक्ला, रीवा के लिए प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार सिंह, सहायक संपरीक्षक रोहित पाठक एवं बृजेश कुमार त्रिपाठी तथा महिपाल कुशवाहा, गुढ़ के लिए प्राध्यापक डॉ. मुकेश साहू, सहायक संपरीक्षक तीरथ बैगा एवं सुशील केसरी को नियुक्त किया है जबकि कीड़ा अधिकारी डॉ. रावेन्द्र सिंह सहायक संपरीक्षक उमेश कुमार पटेल, सहायक पेंशन अधिकारी रजत प्रताप सिंह, डॉ. जगदीश राजपूत, अनुपम सिंह एवं प्रतीक पाण्डेय को रिजर्व के रूप में तैनात किया गया है। लेखा दल में सिरमौर के लिए नगर निगम रीवा के लेखा अधिकारी अवनीश त्रिपाठी, लेखा पाल फतेह मोहम्मद खान एवं राजेश तिवारी, सेमरिया के लिए श्याम बिहारी तिवारी, दिवाकर प्रसाद श्रीवास्तव तथा मृगेन्द्र सिंह, त्योंथर के लिए अरूणेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार शुक्ला तथा गुफरानू हक, मऊगंज के लिए रामसखा वर्मा, द्वारिका प्रसाद चतुर्वेदी तथा राजाराम गुप्ता, देवतालाब के लिए परियोजना लेखा अधिकारी राजेश्वर प्रसाद पाठक, विश्वनाथ प्रसाद वर्मा तथा रामलाल वर्मा, मनगवां के लिए सहायक संपरीक्षक इन्द्रमणि गौतम, गोविंद प्रसाद साकेत एवं शिवेन्द्र कुमार सिंह, रीवा के लिए विश्वभर प्रसाद चतुर्वेदी, मनीष त्रिपाठी, शाहिद मंसूरी एवं ज्ञानेन्द्र कुमार तिवारी, गुढ़ के लिए रवि पटेल, विनोद कुमार तिवारी एवं प्रशांत विश्वकर्मा को तैनात किया गया है जबकि अरूण कुमार शुक्ला, कृष्ण कुमार द्विवेदी, समीर श्रीवास्तव, इन्द्रपाल शुक्ला, अंजनी कुमार तिवारी, मोहम्मद जाहिद खान एवं श्रीलाल मिश्रा को रिजर्व के रूप में तैनात किया गया है। आयकर दल में आयकर अधिकारी श्री दिलीप कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। कम्प्यूटर आपरेटर अभयराज द्विवेदी, योगेश गुप्ता, रतनेश्वर द्विवेदी, अयोध्या प्रसाद दुबे, योगेश पटेल, शिवकुमार त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है। भृत्य के लिए अभिषेक श्रीवास्तव, नरेन्द्र शर्मा, रामबहोर साकेत, रामपाल पटेल, जगन्नाथ केवट एवं विक्रम पाण्डेय को नियुक्त किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment