(रुडकी)अवैध बंदूकों के साथ एक गिरफ्तार
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 8 अक्टूबर (आरएनएस)। गंगनहर पुलिस ने मंगलवार देर रात माधोपुर अंडरपास के पास से एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो अवैध बंदूक बरामद की हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है। गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम सोमवार रात को गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति माधोपुर से अंडरपास की ओर आ रहा है, जिसके पास अवैध बंदूक के पाट्र्स हैं, जिन्हें वह जोड़कर बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जिसे देख वहां खड़ा संदिग्ध व्यक्ति दूसरी तरफ भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जाबिर निवासी रसूलपुर, गंगनहर बताया है। तलाशी लेने पर उसके बैग से दो बंदूकों के पाट्र्स मिले, जिन्हें जोड़कर बंदूक तैयार की जाती थी। पूछताछ में जाबिर ने बताया कि ये दोनों एक नली बंदूकें उसके घर पर लंबे समय से रखी थी, जिन्हें वह बेचने जा रहा था। कोतवाली प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...