(रुडकी)अस्पताल में नहीं है एंटी रैबीज इंजेक्शन, निराश लौट रहे लोग

  • 02-Oct-23 12:00 AM

रुड़की2 अक्टूबर (आरएनएस)। एक सप्ताह में 20 से ज्यादा लोगों को आवारा कुत्ते काट कर घायल कर चुके हैं। एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए लोग सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं लेकिन वहां इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने से लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है। अस्पताल में सोमवार को अवकाश के बावजूद इमरजेंसी में 10-12 लोग एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आए लेकिन उन्हें बिना इंजेक्शन लगवाए ही लौटना पड़ा। इस दौरान कई लोगों को टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि हाल ही में स्टॉक खत्म होने से जरूरी इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। जल्द ही इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment