(रुडकी)उत्तराखंड किसान मोर्चा की महापंचायत नौ अक्तूबर को
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 7 अक्टूबर (आरएनएस)। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा की ओर से नौ अक्तूबर को रुड़की में एक विशाल महापंचायत आयोजित की जाएगी। इसे सफल बनाने के लिए मंगलवार को तहसील परिसर सहित क्षेत्र के कई गांवों में उकिमो की बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में महापंचायत की तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़, जिला अध्यक्ष महकार सिंह ने कहा कि आज किसान गन्ना भुगतान, महंगाई, फसल के उचित दाम न मिलने, बिजली दरों में बढ़ोतरी और सिंचाई सुविधाओं की कमी जैसी अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है इसलिए अब किसानों को एक मंच पर आकर अपनी ताकत दिखानी होगी। मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे और सरकार से किसानों के हित में ठोस निर्णय लेने की मांग की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...