(रुडकी)एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बीडी इंटर कॉलेज बना चैंपियन
- 12-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 12 अक्टूबर (आरएनएस)। करौंदी स्थित अचीवर्स एकेडमी में रविवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता सुबोध राकेश ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में खेलों के माध्यम से भविष्य को नई दिशा दी जा सकती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से भाईचारे और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अपील की। प्रतियोगिता के संयोजक और बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में बालक एवं बालिका वर्ग की कुल 90 से अधिक प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। इसमें क्षेत्र के 30 विद्यालयों से 550 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ब्लॉक स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी अब जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सूर्य प्रताप (बीडी इंटर कॉलेज), सिमरन (आरएनआई इंटर कॉलेज) सहित सात खिलाडिय़ों को चैंपियंस ट्रॉफी प्रदान की गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...