(रुडकी)किसानों ने एचआरडीए के मास्टर प्लान पर जताया विरोध

  • 09-Oct-25 12:00 AM

रुड़की 9 अक्टूबर (आरएनएस)। किसानों ने हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2041 और शिक्षा विभाग की परीक्षा प्रणाली के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है। गुरुवार को किसानों ने पंचायत में कहा कि प्रशासन द्वारा बनाए गए मास्टर प्लान में हवाई सर्वे कर नक्शों में लाल और हरे रंगों से सीमाएं खींच दी गई हैं, जिससे आम किसान भ्रमित हैं। किसानों का कहना है कि प्लान के अंतर्गत हमसे न तो कोई राय ली गई और न ही किसी अधिकारी ने मौके पर आकर वास्तविक स्थिति देखी। उन्होंने मांग की कि मास्टर प्लान को सार्वजनिक रूप से समझाया जाए और किसानों की सहमति के बाद ही लागू किया जाए। वहीं, किसानों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में कुमांऊनी और गढ़वाली भाषाओं से जुड़े प्रश्न पूछे जाने पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की एक परीक्षा में इन भाषाओं के 10 से 15 प्रश्न पूछे जा रहे हैं, जो मैदानी क्षेत्रों के छात्रों की समझ से बाहर हैं। किसानों और अभिभावकों ने कहा कि या तो इन प्रश्नों को परीक्षा से हटाया जाए या फिर प्राथमिक स्तर से कुमाऊनी और गढ़वाली भाषाओं को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment