(रुडकी)कृमि रोग के संक्रमण के बारे में जागरूक किया

  • 08-Oct-25 12:00 AM

रुड़की 8 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षेत्र के पीजी कॉलेज में उच्च शिक्षा उत्तराखंड के निर्देशन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बुधवार को स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 19 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं में कृमि रोग के संक्रमण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके पूर्ण उन्मूलन के लिए आवश्यक कदम उठाना था। कार्यक्रम में रोवर रेंजर प्रभारी डॉ. प्रियंका शर्मा और एनएसएस प्रभारी डॉ. अंकुर कुमार, समिति सदस्यों में डॉ. विश्वजीत और डॉ. किरन ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने इस मौके पर एल्बेंडाजोल की दवाइयां भी खिलाई। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संदीप कुमार ने कहा कि कृमि रोग के संक्रमण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके पूर्ण उन्मूलन के लिए आवश्यक कदम उठाना बहुत महत्वपूर्ण है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment