(रुडकी)गन्ना किसानों का फूटा गुस्सा, महापंचायत में आज तय होगी आंदोलन की रणनीति
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 8 अक्टूबर (आरएनएस)। इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया भुगतान को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा ने नौ अक्टूबर को रुड़की में एक बड़ी किसान महापंचायत बुलाने का फैसला किया है। महापंचायत से पूर्व संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को विभिन्न गांवों में किसानों के साथ बैठकें कर आंदोलन को मजबूत बनाने और महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने बताया कि किसानों का कुल बकाया लगभग 130 करोड़ रुपये है, जिसमें से अब तक केवल 4.5 करोड़ रुपये ही भुगतान किया गया है। किसान पिछले लगभग एक महीने से तहसील परिसर में धरने पर बैठे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि सरकार और मिल प्रशासन की उदासीनता से किसानों में भारी रोष बढ़ रहा है, जिसके चलते अपनी मांगों को लेकर यह महापंचायत आयोजित की जा रही है। गुलशन रोड़ ने बताया कि इस महापंचायत में आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी, ताकि किसानों की आवाज़ को एकजुट रूप में सरकार और मिल प्रशासन तक पहुंचाया जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...