(रुडकी)ग्रामीणों के समर्थन से मेहरबान को मिली राशन की दुकान
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 8 अक्टूबर (आरएनएस)। बिनारसी गांव में बुधवार को सस्ते गल्ले की दुकान के लिए हुई खुली बैठक में छह ग्रामीणों ने राशन डीलर बनने की इच्छा जताई। इनमें सर्वाधिक समर्थन पाने वाले मेहरबान को 309 वोट मिलने पर दुकान आवंटित कर दी गई। करीब 22 वर्ष पूर्व अनियमितताओं के कारण बिनारसी गांव का राशन डीलर पद माजरा गांव के राशन डीलर को दे दिया गया था। तब से ग्रामीणों ने अपने गांव में राशन डीलर चुनने की मांग लगातार उठाई। बुधवार को गांव के बारातघर में एडीओ पंचायत कमल सिंह राणा की अध्यक्षता में इस महत्वपूर्ण खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छह उम्मीदवारों मेहरबान, मुमताज, प्रमेन्द्र, पवन, मिन्टू और मुनिंदर ने अपने पक्ष में ग्रामीणों का समर्थन हासिल करने के लिए प्रयास किया। मतदान में मेहरबान को 309 वोट, मुमताज को 273, प्रमेन्द्र को 245, पवन को 45 और मिन्टू व मुनिंदर को एक-एक वोट प्राप्त हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...