(रुडकी)घरेलू हिंसा के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 8 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर घरेलू हिंसा के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था। इस मामले में बाल संरक्षण अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर की सक्रिय भूमिका ने पीडि़ता को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि नदीम निवासी मुकरपुर कलियर ने करीब छह वर्ष पूर्व अपनी पत्नी और एक माह की नवजात बच्ची के साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया था। पीडि़ता ने बाल संरक्षण अधिकारी, मंगलौर की मदद से घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद, न्यायालय ने नदीम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। पीरगढ़ी आंगनबाड़ी केंद्र-2 की कार्यकर्ता फरहाना ने सुपरवाइजर मेनका रानी और बाल संरक्षण अधिकारी के साथ मिलकर पीडि़ता की मदद की और पुलिस को नदीम के ठिकाने की सटीक जानकारी उपलब्ध कराई। इस सूचना के आधार पर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नदीम को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...