(रुडकी)झबरेड़ा में बस अड्डे पर दो घंटे तक जाम से जूझे लोग
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 7 अक्टूबर (आरएनएस)। कस्बे के बस अड्डा अमर जवान चौक के पास मंगलवार को दो घंटे तक जाम लगने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे न केवल वाहन चालकों बल्कि पैदल चल रहे राहगीरों को भी निकलने में भारी दिक्कत हुई। स्थिति इतनी गंभीर थी कि स्थानीय लोगों और दैनिक आवागमन करने वालों को कड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य कराकर जाम से राहत दिलाई। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि जाम की सूचना मिलते ही वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी प्रयासों से यातायात बहाल किया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बस अड्डे के पास से गुजरने वाले भारी और ओवरलोड वाहनों की वजह से जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक चौधरी बिरम सिंह, डॉक्टर जोधपुर सिंह वर्मा, अतुल जैन, महावीर सैनी, इंद्रेश कुमार, मुकेश कश्यप और यशवीर सिंह ने बताया कि जाम के कारण स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज और कामकाजी लोग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...