(रुडकी)झबरेड़ा में सात घंटे विद्युत सप्लाई ठप
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 9 अक्टूबर (आरएनएस)। कस्बा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सात घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण लगभग एक लाख लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान न केवल आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, बल्कि क्षेत्र में संचालित लघु उद्योगों पर भी इसका सीधा असर पड़ा। क्षेत्रवासियों जयवीर सिंह, सुलेमान मलिक, रोहित कुमार, चौधरी बिरम सिंह, कंवर पाल, सुरेंद्र सिंह, जमशेद मलिक, महिपाल सिंह आदि ने बताया कि बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक गांव भक्तों वाली, खडख़ड़ी, डेलन खजूरी, लोधी वाला, मानकपुर आदमपुर, भरतपुर, शीतलपुर, कोटवाल आलमपुर, कुशालीपुर, साबत वाली और सदोली आदि क्षेत्रों में लगभग सात घंटे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। इससे पहले मंगलवार को भी पूरी रात बिजली आपूर्ति बाधित रही। लगातार कई दिनों से बिजली आपूर्ति में अनियमितता के कारण क्षेत्रवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के निवासियों ने बताया कि जल निगम द्वारा पानी की आपूर्ति भी पूरी तरह बिजली पर निर्भर है। बिजली न होने के कारण लोगों को हैंडपंप और अन्य संसाधनों के माध्यम से पीने और घरेलू उपयोग के लिए पानी लाना पड़ा।
Related Articles
Comments
- No Comments...