(रुडकी)ठगी के शिकार लोगों ने कंपनी संचालक को धरा, पुलिस को सौंपा

  • 09-Oct-25 12:00 AM

रुड़की 9 अक्टूबर (आरएनएस)। फर्जी कंपनी बनाकर सैकड़ों लोगों को करीब 10 करोड़ से ज्यादा की रकम का चूना लगाने वाले को लोगों ने चकमा देकर गोवर्धनपुर बुलवाया और फिर पकड़कर लक्सर पुलिस के हवाले कर दिया है। लोगों ने उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी है। पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है। लक्सर से सटे बसेड़ी गांव निवासी व्यक्ति ने करीब एक साल पहले कस्बे में गोवर्धनपुर रोड पर एक इन्वेस्टमेंट कंपनी शुरू की थी। उसके मुताबिक कंपनी शेयर मार्केट में पैसा लगाकर इससे होने कमाई अपने निवेशकों में बांटती थी। बढिय़ा मुनाफे के लालच में लोग धीरे-धीरे कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने लगे। शुरू में उन्होंने छोटी रकम लगाई। बदले में कंपनी से हर महीने उनको अच्छे मुनाफे के साथ रिटर्न मिला, तो उन्हें भरोसा हो गया। इसके बाद लोग बड़ी रकम इन्वेस्ट करने लगे। उधर सैकड़ों नए इन्वेस्टर्स भी कंपनी से जुड़ गए। इस बीच संचालक ने लक्सर, रुड़की, हरिद्वार और मुजफ्फरनगर (यूपी) के लोगों से करीब 10 करोड़ से अधिक की रकम इन्वेस्टमेंट के नाम पर इक_ा कर ली। फिर वह कंपनी बंद करके गायब हो गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment