(रुडकी)डॉ. बीआर आंबेडकर समिति ने किया मेधावियों का सम्मान
- 12-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 12 अक्टूबर (आरएनएस)। डॉ. बीआर आंबेडकर जन कल्याण समिति, प्रीत विहार की ओर से रविवार को अनुसूचित समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 22 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। हाल ही में यूएसए में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में पाकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाले स्केटर कनिष्क कुमार को भी समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बाबूराम टपरानिया ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन सोमवीर सिंह और चंद्र प्रकाश ने किया। अध्यक्ष बाबूराम टपरानिया ने बच्चों और समाज के सभी सदस्यों को शिक्षा, एकजुटता और संघर्ष का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर का शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का नारा समाज के लिए आज भी प्रासंगिक है और इसे अपने जीवन में उतारना आवश्यक है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले सभी छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Related Articles
Comments
- No Comments...