(रुडकी)नलकूपों से एक सप्ताह में पांच ट्रांसफार्मर चोरी
- 12-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 12 अक्टूबर (आरएनएस)। कलियर और रुड़की के देहात क्षेत्र में एक सप्ताह में पांच ट्रांसफार्मर चोरी हो गए हैं। शनिवार रात को कलियर के मेहवड़ खुर्द गांव के खेतों से दो ट्रांसफार्मर चोरी हो गए। नलकूपों से ट्रांसफार्मर चोरी होने से किसानों के सामने सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। ऊर्जा निगम ने मामले में पुलिस को तहरीर भी दी है, लेकिन पुलिस की ओर से मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस समय क्षेत्र में नलकूपों पर लगे ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। एक सप्ताह में ही चोर कलियर, धनौरी और रुड़की क्षेत्र में पांच ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं। इनमें दो ट्रांसफार्मर शनिवार रात ही मेहवड़ खुर्द से चोरी हो चुके हैं। जबकि एक महीने में चोरी हुए ट्रांसफार्मरों की संख्या 10 से अधिक हो चुकी हैं। लगातार नलकूपों से चोरी हो रहे ट्रांसफार्मरों के चलते किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है क्योंकि धान की कटाई के साथ ही किसानों ने गेहूं और सरसो की बुआई की तैयारी शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...