(रुडकी)निहंदपुर में दो साल से अधर में ओवरहेड टैंक का निर्माण
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 7 अक्टूबर (आरएनएस)। लक्सर के निहंदपुर में पेयजल योजना के ओवरहेड टैंक का निर्माण दो साल से अधूरा पड़ा है। इससे 200 से ज्यादा परिवार पीने के पानी को तरस रहे हैं। विभाग जहां बजट न होने की बात कह रहा है, वहीं प्रधान ने कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है। 2022 में लक्सर के निहंदपुर गांव में सरकार ने पेयजल योजना के निर्माण को मंजूरी दी थी। इस पर 1.8 करोड़ का बजट खर्च होना था। बजट मिलने पर जल संस्थान ने ठेकेदार के माध्यम से काम शुरू कराया। 2023 में योजना के तहत पीने का पानी स्टोर करने के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू कराया गया। इसमें ढोला (सेटरिंग) के सामान को बांधकर कुछ निर्माण कर दिया गया। लेकिन इसके बाद 2 साल से काम ठप पड़ा हुआ है। ग्रामीण फैजान अली और फरमान ने बताया कि ठेकेदार ने गांव में कुछ दूर तक सड़क खोदकर भूमिगत पाइपलाइन भी डाल दी है। इससे कुछ कनेक्शन दिए जा चुके हैं, लेकिन कई मौहल्लों में पाइपलाइन डालनी भी बाकी है। फुरकान, नसीम, राम कुमार ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई सडक ठीक नहीं कराई गई है। उधर, ओवरहेड टैंक का निर्माण भी अधूरा पड़ा है। तालिब हसन, साजिद ने बताया कि जहां पाइपलाइन है, वहां कुछ लोगों को कनेक्शन मिले हैं। दिन में एक बार बिजली आने पर उन्हें सीधे बोरिंग से पानी मिलता है। ये परिवार सरकारी हैंडपंप से या दूसरे लोगों के घर से पानी ला रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...