(रुडकी)परिवहन विभाग का दीपावली ऑफर शुरू
- 12-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 12 अक्टूबर (आरएनएस)। दीपावली पर लगातार बिना अवकाश लिए ड्यूटी करने वाले चालकों-परिचालकों और अन्य कर्मचारियों को मुख्यालय की ओर से पुरस्कार राशि दी जाएगी। यह योजना आगामी 16 से 26 अक्तूबर तक लागू रहेगी। हालांकि पुरस्कार की राशि चालक-परिचालकों और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। यात्रा सीजन में रोडवेज अपने बेडे की सभी बसों का संचालन करता है, लेकिन त्योहार मनाने के लिए चालक-परिचालक और कर्मचारी अवकाश पर चले जाते हैं। ऐसे में उनके अवकाश पर जाने से यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए परिवहन विभाग हर साल एक दीपावली ऑफर शुरू करता है। इसमें चालक और परिचालक व अन्य कर्मचारी दस दिन में एक हजार से 1500 रुपये का पुरस्कार पा सकते हैं। ऑफर के अनुसार यदि कोई चालक-परिचालक 16 से 26 अक्तूबर तक लगातार एक अवकाश लेकर 10 दिन काम करता है और प्रतिदिन 250 किमी का सफर तय करता है तो उसे 1500 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं यदि कोई कर्मचारी दस दिन लगातार काम करता है तो उसे एक हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...