(रुडकी)प्रतिबंधित पॉलीथिन में सामान बेचने वाले15 दुकानदारों पर जुर्माना
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 13 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम की ओर से सोमवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम ने 15 दुकानों से 10 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की है। साथ ही इन दुकानदारों पर 9300 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। निगम की इस कार्रवाई से पॉलीथिन में सामान बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को नगर निगम की एंटी पॉलीथिन स्क्वायड की ओर से प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम ने गणेशपुर रेलवे रोड पर 15 दुकानों से 10 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की गई है। इन दुकानदारों पर 9300 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। टीम में विपिन शर्मा, राहुल चौधरी, मयंक कुमार, सागर, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...