(रुडकी)प्रशिक्षण देने के लिए 20 तक करें आवेदन
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 9 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य हज समिति के ईओ मोहम्मद आरिफ ने बताया कि हज यात्रा 2026 के लिए हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई सर्कुलर में कहा कि हज यात्रा के लिए चयनित हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनरों के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 7 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गई हैं। जिसके लिए आवेदक को हज एवं उमरा किया होना अनिवार्य होना चाहिए। गत 5 साल के अंतराल हज किए हुए आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। आवेदक की आयु 25 से 60 वर्ष बीच होनी चाहिए।आवेदक की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष होनी चाहिए। आवेदक को हिंदी उर्दू ,अंग्रेजी एवं स्थानीय भाषा का पूरा ज्ञान होना चाहिए।साथ ही आवेदक कम्प्यूटर व हज सुविधा एप से परिचित होना चाहिए। इच्छुक आवेदक सर्कुलर में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद किए गए ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी और एक एक फोटो तथा अपलोड किए गए सभी दस्तावेजों की कॉपी 20 अक्टूबर तक उत्तराखंड हज समिति के कार्यालय पिरान कलियर में जमा करा दे। 8 नवंबर को आवेदकों का कम्प्यूटर बेस टेस्ट होना प्रस्तावित है।
Related Articles
Comments
- No Comments...