(रुडकी)प्रेमनगर मार्ग पर सीवर चैंबर का ढक्कन दे रहा हादसों को न्योता

  • 07-Oct-25 12:00 AM

रुड़की 7 अक्टूबर (आरएनएस)। सड़क के ऊपर रखा सीवर चैंबर का ढक्कन हादसों को न्योता दे रहा है। इस सीवर चैंबर के ढक्कन को सड़क लेवल पर होना चाहिए, लेकिन यह सड़क के ऊपर रखा है। ऐसे में इससे कोई भी वाहन टकरा सकता है। जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन जल संस्थान की ओर से भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रुड़की के प्रेमनगर मार्ग पर तुषार गेट के समीप पिछले एक माह से सीवर चैंबर के ऊपर एक सीमेंट का ढक्कन रखा है। नियमानुसार यह ढक्कन सड़क के लेवल पर होना चाहिए, लेकिन जल संस्थान के कर्मचारियों ने ढक्कन को सीवर चैंबर के ऊपर ही रखकर छोड़ दिया है। जिससे चैंबर का ढक्कन सड़क से करीब छह इंच ऊपर है। ऐसे में रात के समय कोई भी वाहन या व्यक्ति इससे टकरा सकता है। जिससे कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। स्थानीय निवासी श्यामवीर, सचिन कुमार, नरेंद्र कुमार और प्रभाकर का कहना है कि करीब एक माह से यह ढक्कन सीवर चैंबर के ऊपर रखा है। जबकि यह सड़क के लेवल पर होना चाहिए था। कोई भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस चैंबर के ढक्कन की वजह से कोई दुर्घटना न हो जाए, इसको देखते हुए लोगों ने यहां पेड़ की टहनी काटकर रखी हुई है। ताकि लोग इससे बचकर चलें। जल संस्थान के एई जुनैद गौड़ ने कहा कि सीवर चैंबर के ढक्कन को जल्द सड़क के लेवल तक करावाया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment