(रुडकी)फर्जी सैन्य कर्मी को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 9 अक्टूबर (आरएनएस)। फर्जी सैन्यकर्मी को सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया है। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। फर्जी सैन्यकर्मी को आर्मी इंटेलिजेंस, सीआईयू और एलआईयू रुड़की ने सैन्य क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि फर्जी सैन्य कर्मी सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम कोलसिया थाना नवलगढ़ जिला झूनझूनू राजस्थान हाल पता आदर्शनगर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को सैन्य क्षेत्र एमईएस के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। वह सेना की वर्दी में क्षेत्र में घूम रहा था। जिसके पास से 18 डेबिट कार्ड , सेना की वर्दी, नेम प्लेट , आर्मी कार्ड और एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि सेना की वर्दी का उपयोग कैन्ट एरिया में आसानी से आने जाने और जानकारी हासिल करने के लिए उपयोग करता था।
Related Articles
Comments
- No Comments...