(रुडकी)भगवानपुर में डेढ़ कुंतल मिलावटी पनीर पकड़ा

  • 07-Oct-25 12:00 AM

रुड़की 7 अक्टूबर (आरएनएस)। त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का अभियान जारी है। मंगलवार को टीम ने भगवानपुर के बलेकी युसूफनगर गांव के एक घर में छापा मारा। जहां टीम ने डेढ़ कुंतल मिलावटी पनीर पकड़ा है। यह पनीर सहारनपुर क्षेत्र से लाकर यहां भंडारण किया जा रहा था। इसके बाद हरिद्वार और देहरादून के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई होनी थी। टीम ने दो सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है। सहायक आयुक्त महिमानंद जोशी के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडेय ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि बालेकी गांव स्थित मुकर्रम के घर मिलावटी पनीर स्टोर किया जा रहा है। इसके बाद यहां से अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है। इसी आधार पर मंगलवार तड़के करीब पांच बजे टीम ने मुकर्रम के घर पर छापा मारा। उसके घर से डेढ़ कुंतल मिलावटी पनीर पकड़ा गया। टीम ने सैंपल लेने के बाद सभी पनीर को नष्ट करा दिया है। उन्होंने बताया कि सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment