(रुडकी)भगवानपुर में सड़क किनारे खड़ा ट्रक चोरी
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 8 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षेत्र में पांच अक्तूबर की रात को सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। किशनपुर गांव निवासी आजम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 5 अक्तूबर को उन्होंने पुहाना में फैक्ट्री के समीप अपना ट्रक खड़ा किया था। कुछ समय बाद वह मौके पर पहुंचा तो ट्रक वहां से गायब था। पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...