(रुडकी)भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज ने दरगाह में चादर पेश की
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 8 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन बुधवार को पिरान कलियर पहुंचे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर देश में अमन चैन और बिहार चुनाव में जीत की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि उनकी साबिर पाक में गहरी आस्था है। जब भी उन्हें मौका मिलता है वह दरगाह पर हाजिरी देने जरूर आते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं और वह चुनाव से पहले साबिर पाक की जियारत कर एनडीए की जीत और बहुमत की सरकार बनने की दुआ करने आए हैं। उन्होंने विश्वास है कि बिहार में एनडीए की बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर दरगाह प्रबंधक रजिया, मुरसलीन उर्फ बाबा, अनीश गॉड, शमीम अहमद, गुलाम साबिर, अफजाल, राहुल मुल्तानी, ध्रुव गुप्ता, इंतजार हुसैन, एजाज हसन, इसरार अल्वी, राव जमीर, इंतखाब आलम आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...