(रुडकी)मंगलौर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

  • 08-Oct-25 12:00 AM

रुड़की 8 अक्टूबर (आरएनएस)। देवेंद्र कुमार निवासी मुडिय़ाकी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भतीजा अजय कुमार निवासी ग्राम मुंडियाकी और उसका दोस्त सुधांशु त्यागी निवासी ग्राम नन्हेड़ा अनंतपुर सोमवार को बाइक से पुरकाजी से रुड़की की ओर आ रहे थे। इसी दौरान लिब्बरहेड़ी के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को दिल्ली रोड स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने अजय कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था। जहां पर डॉक्टरों ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया था। सुधांशु त्यागी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment