(रुडकी)महापंचायत: बकाया भुगतान और स्मार्ट मीटर पर सरकार को चेतावनी

  • 09-Oct-25 12:00 AM

रुड़की 9 अक्टूबर (आरएनएस)। इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान और स्मार्ट मीटर के विरोध सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर करीब डेढ़ माह से चल रहा किसान मोर्चा का आंदोलन गुरुवार को और तीव्र हो गया है। रुड़की एसडीएम चौक के पास आयोजित महापंचायत में हजारों किसान एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। मंच से किसान नेताओं ने सरकार पर पूंजीपतियों का पक्ष लेने और किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। इस दौरान मिल प्रबंधन के जीएम अनिल तंवर भी मौके पर पहुंचे और किसानों को पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा। उन्होंने शेष दस करोड़ रुपये पंद्रह दिनों के भीतर भुगतान करने का भरोसा भी दिया। महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि यह लड़ाई अब आर-पार की है। उन्होंने कहा कि मिल पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सरकार बकाया भुगतान नहीं कर रही, लेकिन किसानों से बिजली बिल समेत अन्य देनदारियों का ब्याज सहित वसूली कर रही है। गुलशन रोड ने कहा कि सरकार आम आदमी और पूंजीपतियों के लिए अलग-अलग कानून चला रही है और जब तक किसानों का पूरा भुगतान नहीं होगा, तब तक वे सरकार को एक पैसा भी नहीं देंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment