(रुडकी)मारपीट में बाप-बेटा घायल
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 13 अक्टूबर (आरएनएस)। पैसे लेन देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें बाप बेटा घायल हो गए। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। संघीपुर निवासी इकराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लंढौरा निवासी एक व्यक्ति पर उसके तेईस लाख रुपये है। सोमवार को वह अपने पुत्र के साथ लंढौरा में पैसे लेने गया था। आरोप है कि जब उसने अपने पैसे मांगे तो पांच लोगों ने लात घूंसों से हमला बोल दिया। इसमें वह और उसका पुत्र अजीज घायल हो गए। चौकी प्रभारी महिपाल सैनी का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...