(रुडकी)राजधानी में बनने वाली अमृत वाटिका के हम सब साक्षी: सैनी

  • 13-Oct-23 12:00 AM

रुड़की(आरएनएस)। ब्लॉक परिसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ कलश में मिट्टी और चावल इक_ा कर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ़ कल्पना सैनी ने सभी को पंच प्रण शपथ दिलाते हुए कहा की राजधानी में बनने वाली अमृत वाटिका के हम सब साक्षी बनेंगे। अमृत वाटिका की सुगंध पूरे विश्व में जाएगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पूरे भारत में आयोजित किया जा रहा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश पर प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को सम्मानित करना एवं जनता में जागरूकता फैलाना है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान शहीदों के प्रति कृतज्ञता और शहीदों के परिजनों में यह भाव दृढ़ करता है कि पूरा देश उनका परिवार है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment