(रुडकी)रुड़की अस्पताल को मिली गाइनोकोलॉजिस्ट
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की 8 अक्टूबर (आरएनएस)। सिविल अस्पताल में उपचार को आने वाली गर्भवती महिलाओं को गाइनोकोलॉजिस्ट के आने से राहत मिली है। अब सर्जरी के केस में गर्भवती महिलाओं को रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनका ऑपरेशन अस्पताल में ही हो सकेगा। सिविल अस्पताल रुड़की में तैनात गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ. लता लंबे अवकाश पर हैं। पिछले करीब एक माह से अस्पताल में सर्जरी नहीं हो पा रही थी। इससे कई बार प्रसव के समय हालत बिगडऩे पर महिलाओं को सिजेरियन के लिए जिला अस्पताल रेफर करना पड़ता था। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि रुड़की अस्पताल के लिए शासन ने गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ. पारुल गुप्ता की तैनाती की है। दो दिन के भीतर वह ज्वाइन कर लेंगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...