भारतीय सेना ने मनाया 77वां पुंछ लिंक अप दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
- 22-Nov-24 07:51 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
रुड़की2 अक्टूबर (आरएनएस)। शहरवासियों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए सीएम के निर्देश पर सिंचाई विभाग की ओर से सभी क्षेत्रों का ड्रोन से सर्वे कर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। कार्ययोजना को अंतिम रूप देकर शासन को बेजा जाएगा। रुड़की के कई मोहल्ले हर साल बारिश के दौरान जलभराव की चपेट में आ जाते हैं। इस बार जुलाई और अगस्त में बारिश से साउथ सिविल लाइंस, ढंडेरा, अशोक नगर, मोहनपुरा, पश्चिमी अंबर तालाब आदि कई क्षेत्रों में भारी जलभराव हुआ था। कई कॉलोनियों में तो पानी अभी भी भरा हुआ है। शिवपुरम के लोगों ने हाल ही में प्रदर्शन कर जलभराव से निजात दिलाने की मांग की थी। पिछले दिनों मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु की बैठक में हरिद्वार में भी रुड़की और भगवानपुर के जलभराव का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था। सीएम धामी ने जलभराव से निजात दिलाने के लिए रुड़की और भगवानपुर के लिए सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता को नोडल अधिकारी बनाकर विशेष कमेटी बनाई गई है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies