(रुडकी)शारीरिक शोषण और धमकियों से तंग आकर युवती ने गटका जहर

  • 12-Oct-25 12:00 AM

रुड़की 12 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सुहेल निवासी देवबंद की उसकी बहन से करीब पांच साल पहले जान-पहचान हुई थी। उसका घर-आना-जाना लगा रहता था। आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। 25 नवंबर 2021 से आरोपी ने जबरदस्ती युवती की अश्लील फोटो और वीडियो बनाए, जिनका इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया। वह बार-बार शारीरिक शोषण करता था। इसी बीच, आरोपी के दोस्त दानिश ने भी सहयोग किया। दोनों मिलकर अश्लील वीडियो बनाते रहे। दो अक्तूबर को दोनों आरोपी मंगलौर पहुंचे। उन्होंने युवती को रोडवेज बस स्टैंड के पास बुलाया और एक होटल में जाने की बात कही। पीडि़ता ने विरोध किया तो दोनों गुस्से में आ गए और युवती को अश्लील वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment