(रुडकी)हथियारबंद बदमाश ने दी ग्रामीण को जान से मारने की धमकी

  • 08-Oct-25 12:00 AM

रुड़की 8 अक्टूबर (आरएनएस)। हरजौली जट्ट के जंगल में ग्रामीणों को खेतों के आसपास एक अज्ञात हथियारबंद बदमाश घूमता नजर आया। बदमाश ने जंगल में मौजूद ग्रामीणों को रोका और अपने मोबाइल फोन पर हरजौली जट गांव निवासी रामा उर्फ रामपाल की फोटो दिखाते हुए पूछा, यह व्यक्ति कहां मिलेगा। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने उसे नहीं देखा लेकिन बदमाश ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। बदमाश ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि वे इसकी जानकारी किसी को न दें वरना परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पीडि़त को दी। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि ग्रामीण को धमकी देने वाले बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment