(रुड़की)अपने आसपास स्वच्छता रखना हम सभी की जिम्मेदारी

  • 01-Oct-24 12:00 AM

रुड़की,01 अक्टूबर (आरएनएस)। चमन लाल महाविद्यालय में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक समिति की ओर से पुष्पांजलि अर्पण एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा ने सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह सार्वजनिक रूप से देश एवं समाज के उत्थान के लिए तत्पर रहते थे। इसके बाद रामकुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोई छोटा या बड़ा नहीं है। अपने आसपास स्वच्छता रखना हम सभ की जिम्मेदारी है। इस दौरान डॉ. दीपा अग्रवाल, डॉ. श्वेता, डॉ. नीतू अग्रवाल, डॉ. तरुण गुप्ता, डॉ. मोहम्मद इरफान, डॉ. हिमांशु, आशुतोष शर्मा, डॉ. विधि त्यागी आदि एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment