(रुड़की)इमलीखेड़ा के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने शपथ ली
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,06 फरवरी (आरएनएस)। नगर पंचायत इमलीखेड़ा के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सैनी समेत आठ सभासदों को गुरुवार को एसडीएम भगवानपुर जितेंद्र कुमार ने शपथ दिलाई। शहर से बाहर होने के कारण वार्ड एक के सभसाद पवन कुमार शपथ नहीं ले पाए। शपथ के बाद ईओ मंजू चौहान ने नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उसके बाद बोर्ड बैठक आयोजित की गई। नगर पंचायत इमलीखेड़ा में नगर पंचायत कार्यालय पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। एसडीएम भगवानपुर जितेंद्र कुमार ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा वार्ड दो से रोशनलाल, तीन से नितिन कुमार, चार से सोनिया सैनी, पांच से सचिन कुमार, छह से प्रियंका, सात से पूनम देवी, आठ से अभिषेक और नौ से मेहरबान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वार्ड एक के सभसाद को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष मनोज सैनी ने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। अध्यक्ष मनोज सैनी ने कहा कि इमलीखेड़ा नगर पंचायत का गठन पहली बार हुआ है। सभी सभासदों और जनता को साथ लेकर विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिना किसी भेदभाव के नगर का विकास कराया जाएगा। वह अपने दायित्वों को ईमानदारी और निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे। जिससे इस नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाया जा सके। शपथ ग्रहण के बाद नगर पंचायत कार्यालय पर बोर्ड बैठक आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष और सभासदों का परिचय और अन्य चर्चा की गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...