(रुड़की)उत्कृष्ट कार्य करने वालीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मानित
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रुड़की,01 अक्टूबर (आरएनएस)। पूरे सितम्बर माह में चले विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वालीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मानित की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं हदीशा, शाइस्ता, ललिता सहगल, ललतेश सैनी, पारुल, हेमलता, सुजाता सैनी आदि को विभागीय अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। धनौरी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल व बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मवीर सिंह ने माह भर संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि पोषण माह मुख्य रूप से महिलाओं, बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार पर केंद्रित था। इस मौके पर सुपरवाइजर लक्ष्मी यादव, राखी सैनी, सलमा मलिक, सुमनलता, मिनाक्षी, सुनीता भारती, रेखा, मंजरी आदि द्वारा महेंदी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता के अलावा छात्राओं से अनाज व मोटे अनाज से विभिन्न प्रकार की रंगोली बनवाई गई । मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वच्छता किट व गर्भवतियों की गोद भराई और अन्नप्राशन कराया गया, वहीं पात्र लाभािर्थयों को महालक्ष्मी किट भी वितरण की गई। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं उषा शर्मा, सीमा, पुष्पलता, रेखा गुलशन, सविता, रितु, उपासना, हेमलता सविता, नीलम, इफत अंसारी, तबस्सुम आदि उपस्थित रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...